शेयर बाजार में दिखी बढ़त
November 8, 2023मुंबई । प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 174.09 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65,116.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 177.80 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 19,584.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया और गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कल लगातार 7वें दिन US मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे । इस बीच चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव 4% से ज्यादा फिसलकर 81 डॉलर के करीब पहुंचा है। आज OMCS, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
कल कैसा रहा बाजार
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा और बीएसई सेंसेक्स ट्रेडिंग के अंतिम समय तक हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ।
चीन के आर्थिक आंकड़ों की वजह से आई गिरावट
चीन (China) के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के जारी बाद एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। साथ ही फाइनेंशियल और रियल्टी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से भी बाजार नीचे आया।
13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट
बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट आई। हाई वेटेज वाले फाइनेंशियल सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में फाइनेंशियल सेक्टर 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गया था।
तीस शेयरों पर आधारित, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 64,942.4 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 65 हजार के स्तर को पार करते हुए 65,021.29 अंक तक और नीचे में 64,638 अंक तक फिसल गया था।