CG NEWS: किशोरी मतदाताओं के लिए बनाया बिटिया हेल्प डेस्क
November 7, 2023कांकेर,07 नवंबर । ऐसी नई किशोरी मतदाता जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष पूरा किया है, उन्हें प्रोत्साहित करने और बिना किसी भय या झिझक के मतदान कार्य में हिस्सा लें, इस उद्देश्य से मतदान केन्द्रों में बिटिया हेल्प डेस्क तैयार किया गया है।
कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र करप में वोट करने आई कुमारी अर्चना और ऋचा नेताम ने बताया कि हम नए वोटर्स के लिए यह सुखद अनुभव रहा। पहली बार वोट करने को लेकर मन में कुछ संशय रहता है, लेकिन हेल्प डेस्क की दीदी ने हमारी सारी झिझक दूर कर हिम्मत दिलाई। अब आगे भी बिना किसी डर या झिझक के वोट करेंगे। मतदान करने के बाद किशोरी मतदाताओं ने बिटिया हेल्प डेस्क में सेल्फी भी ली।
इसी तरह मोहपुर मतदान केंद्र में युवतियां एक साथ समूह में वोट करने पहुंची थीं। यहां पहली बार वोट करने आई अशिका नेताम, अन्नू और सुषमा यादव ने स्याही लगी अंगूठी दिखाकर उत्साहपूर्वक कहा कि बिटिया मतदान केंद्र से काफ़ी सहायता मिली। वोट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में डेस्क कर्मियों ने आसानी से समझा दिया।