KORBA: मेरा वोट–मेरे सशक्त विकास के आधार पर मतदाता जागरूकता हेतु मॉर्डन कॉलेज द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन
November 7, 2023कोरबा, 7 नवम्बर । “मेरा वोट–मेरे सशक्त विकास के आधार पर मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक का आयोजन माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करना तथा अपने और समाज के विकास हेतु अपने मत का प्रयोग कर प्रतिनिधि का चुनाव करना, जो की समाज के विकास को सही दिशा दे सके।
नुक्कड-नाटक द्वारा सभी को मतदान तिथि को अनिवार्य मतदान हेतु संकल्पित करना है। इसके साथ ही मतदान की महत्ता को बताते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान करने तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया । बी. कॉम-द्वितीय की विद्यार्थी राखी सोरते ने कहा की सभी को अपना मतदान करना जरूरी है, जिससे हम योग्य उम्मीदवार का चुनाव कर सकते है। बी. सी. ए. द्वितीय की विद्यार्थी स्नेहा सिंह ने कहा की हमें मतदान के दिन हमें अनिवार्य मतदान करना चाहिए। बी.सी.ए.-द्वितीय के विद्यार्थी करण दास ने कहा की मेरा वोट बहुमुल्य है और मैं अवश्य वोट करूंगा।
नुक्कड–नाटक के आयोजन में महाविद्यालय के बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी, डी.सी.ए. पी. जी.डी.सी. ए. पी. जी. डी.बी.एम, एम. एस. डब्लू, एम. कॉम. एवं एम. एस. सी. के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अनिवार्य मतदान।की शपथ ली।
स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री. जी. एस. सोनी के देख-रेख में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड–नाटक का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शुचिरिमिता मुर्खजी, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मंजु मानिकपुरी एवं सहायक प्राध्यापक सद्दाम हुसैन थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हाशिम सईद ने सभी सहायक प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को अपना मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन में सहायक प्राध्यापिका सुश्री अंजली महंत, सहायक प्राध्यापिका सुश्री आचल मिश्रा, सहायक प्राध्यापिका सुश्री कुलसुम बेगम, सहायक प्राध्यापक नीरज गांगोली एवं गजेन्द्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा।