छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 20 सीटों में 1 बजे तक 44.55% हुआ मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा मतदान, बीजापुर में सबसे कम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 20 सीटों में 1 बजे तक 44.55% हुआ मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा मतदान, बीजापुर में सबसे कम

November 7, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 7 नवम्बर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.

देखिये 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े
पंडरिया – 39.44
कवर्धा- 41.67
खैरागढ़- 44.27
डोंगरगढ़- 41.10
राजनांदगांव- 38.00
डोंगरगांव- 39.00
खुज्जी- 46.67
मोहला-मानपुर- 56.00
अंतागढ़ – 55.65
भानुप्रतापुर-61.83
कांकेर- 61.80
केशकाल- 52.66
कोंडागांव- 54.04
नारायणपुर- 46.00
बस्तर- 44.14
जगदलपुर- 45.81
चित्रकोट- 34.16
दंतेवाड़ा- 41.21
बीजापुर- 20.09
कोंटा- 30.27

बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान डोंगरगांव में 85.43 हुआ था. तो वहीं सबसे कम कोंटा विधानसभा में 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.