IND vs PAK के बीच होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल? जानें क्या हैं समीकरण
November 7, 2023नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का दमदार अभियान जारी है। लगातार 8 जीत के साथ भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। साथ ही वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। भारत ने अपने पिछले मैच में रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका को 243 रन से रौंद दिया। अब फैंस के मन में सवाल ये उठा रहा है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत किससे हो सकती है क्या वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत हो सकती है?आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में पॉइट्ंस टेबल की टॉप टीम और चौथी टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े में भिड़ंत होगी। भारत का पॉइंट्स टेबल में टॉप रहना पक्का है यानी अब चौथे नंबर पर जो भी टीम होगी भारत की उसी से भिड़ंत होगी।
अभी भारत के अलावा केवल साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। सेमीफाइनल की तीसरी और चौथी टीम के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर है। न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाती है और पाकिस्तान अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड को पराजय कर देतै है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे। साथ ही अगर न्यूजीलैंड का श्रीलंका के साथ मैच धुल जाता है तब भी उसी को फायदा होगा। इसका मतलब है कि, न्यूजीलैंड की हार या बारिश के कारण मैच धुल जाना और पाकिस्तान के इंग्लैंड को हराने से पाकिस्तान सेमीफाइनल की चौथी टीम के रूप में जगह पक्की कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत तय हो सकती है। हालांकि अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। उसने अपने 7 मैचों में 4 जीते हैं इसलिए 8 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। लेकिन इसके लिए अफगानिस्तान को अपने बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराना होगा। जोकि बिलकुल भी आसान नहीं है। अगर अफगानिस्तान ऐसा कर पाया तो वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।