CG NEWS: प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को कार से परिवहन करते 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में दो महिला भी शामिल
November 6, 2023बिलासपुर, 6 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे पुलिस (ग्रामीण ) श्रीमति अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था निर्देश के तारतम्य में दिनांक 0511.23 के 15.10 बजे थाना मस्तुरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग का ट्राइबर कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला सवार होकर भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ (गांजा) कार में भर कर रायगढ़ की ओर से बिलासपुर की ओर एन एच 49 से जा रहे है कि सूचना पर दो गवाहों को साथ लेकर हमराह सउनि हेमंत पाटले आर 809 राम सोही साहू, आर 668 सुखदेव मांडरे आर 213 शशीकरण कुर्रे महिला आरक्षक 81 चंदा यादव एवं गवाह सनत कुमार एवं रवि कुमार निर्मलकर के के पेट्रोलिंग वाहन सुमो वाहन सीजी 03 7533 के एन एच 49 मोहतरा चौक से 300 मीटर आगे ग्राम पाराघाट जाने के मार्ग में ही एक सफेद रंग के कार ट्राइबर वाहन एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला सवार मिले जिनको रोड किनारे रोक कर नाम बता पूछने पर वाहन चलाने वाला अपना नाम 01अरविन्द साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 28 वर्ष निवासी चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र)
02 राहुल झारिया पिता पहलाद झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर
03 श्रीमती कमला बाई पति र बसुरी गोड उम्र 50 वर्ष निवासी शासन थाना पाटन जिला जबलपुर
04 श्रीमती रश्मि पाल पति राजेश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी साशन थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र) के रहने वाले बताये।उक्त कार की डिक्की की तलाशी लेने पर सेलो टेप से पैक किया हुआ 21 नग बड़ा पैकेट एवं 15 नग छोटा पैकेट मिला जिसमे से गांजा की खुश्बू आने पर मौके पर ही गवाहों के समक्ष
बरामदगी पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया।घटना में प्रयुक्त ट्राइबर कार किमती 10 लाख एवं गांजा 27 किलो कीमती 2 लाख 70 हजार जुमला कीमती 12 लाख 70 हजार को सभी आरोपियों के सयुक्त कब्जे से जप्त किया गया।
जप्तसुदा ट्राइबर कार के वाहन स्वामी के सम्बंध में परिवहन कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। सभी आरोपियों को 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त,उप निरीक्षक रामनरेश यादव,सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले,राजेश सिंह आरक्षक सुखदेव मांडरे,रा स्नेही साहु,शशिकरण कुर्रे महिला आरक्षक चंदा यादव,मीना राठौर का विशेष योगदान रहा।