‘‘चुनई तिहार नेवता‘‘ के अंतर्गत पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर किया जा रहा है मतदान के लिए पे्ररित

‘‘चुनई तिहार नेवता‘‘ के अंतर्गत पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर किया जा रहा है मतदान के लिए पे्ररित

November 6, 2023 Off By NN Express

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है निरंतर गतिविधियों का आयोजन

बालोद, 06 नवम्बर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के चुनई तिहार नेवता कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा दीदी, भैयया, सियान, जवान 17 नवम्बर को करबो मतदान, बालोद जिले की बनेगी पहचान-शत प्रतिशत करबो मतदान जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


आज जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.डी.मंडले और मतदाता एम्बेसडर विरेन्द्र सिंग के द्वारा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला, मरदेल, घोटिया, अवारी आदि ग्रामों में जाकर मतदाताओं को 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने सब्जी पसरा के अलावा बाजार के विभिन्न दुकानों में पहुॅचकर मतदान तिथि 17 नवम्बर को चुनई तिहार का नेवता दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर द्वारा मतदाताओं के घरों में काम करने वाले श्रमिकों के पास तथा बाजार में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।