CG NEWS: छतीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहाँ 70 साल में पहली बार वोटिंग होगी

CG NEWS: छतीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहाँ 70 साल में पहली बार वोटिंग होगी

November 6, 2023 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ में कई ऐसे इलाके हैं, जो काफी ज्यादा सेंसिटिव माने जाते हैं.यहां आज तक लोगों के अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। कई इलाकों में नक्सलियों की वजह से वोट डालने घर से बाहर ही नहीं निकलते। अब इनके लिए दूसरे इलाके में वोटिंग के इंतजाम किये गए है और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी।


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां लोगों ने आज तक वोट नहीं डाला है. इस बार इनमें से कई गांवों में पहली बार वोटिंग होगी. जिन्हें वोट डालना होता था, उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना होता था. छत्तीसगढ़ के चांदामेटा जैसे गांव में भी अब पहली बार वोटिंग होगी. इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

नक्सलियों के खतरे के बीच ऐसे कई गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पिछले 70 साल से कभी वोट नहीं डाला गया. हालांकि नक्सली अब भी वोटिंग का विरोध कर रहे हैं.