CG NEWS: शराब के नशे में हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
November 5, 2023 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही ।
आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे की तलवार किया गया जप्त।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
बिलासपुर ,05 नवंबर I इस प्रकार है कि दिनांक 04.11.2023 को शाम लगभग 06.00 बजे ग्राम पदसदा निवासी शुभम यादव पिता दाउराम यादव के द्वारा शराब पीकर नशे की हालत में मोहल्ले तथा ग्राम वासियो को गाली गलौज कर रहा था। मोहल्ले तथा ग्रामवासियो के द्वारा शुभम यादव को गाली गलौज करने से मना करने पर शुभम यादव ईंट व पत्थर को महिलाओ को ओर फेंकने लगा। जिससे आम लोगो के द्वारा उसे पुनः मना किया जा रहा था।
इसी दौरान शुभम यादव अपने घर के अंदर से धारदार तलवार को निकालकर लहराते हुये लोगो को भयभीत करने लगा। सभी लोग भयभीत होकर डॉयल 112 को सूचना दिये । डॉयल 112 के मौके पर उपस्थित होने के बाद भी शुभम यादव गाली गलौज कर रहा था। डॉयल 112 स्टाफ से भी शुभम यादव के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाने लगा। जिससे डॉयल 112 के स्टॉफ द्वारा थाना सकरी से अतिरिक्त बल मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचने पर भी शुभम यादव धारदार तलवार को लहराते हुये ग्राम वासियों को भयभीत कर रहा था।
जिससे हमराह स्टाफ, गवाह तथा ग्राम वासियो के समक्ष शुभम यादव को धारदार तलवार सहित काबू कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से गवाहो के समक्ष एक नग धारदार तलवार तलवार को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होना पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध न्यायिक निर्माण तैयार कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक उमेश उपाध्याय , आरक्षक संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, कृष्ण कुमार पांडे एवम मृत्युंजय सिंह का विशेष भूमिका रही है।
नाम आरोपी –
शुभम यादव पिता दाऊ राम यादव उम्र 22 साल निवासी परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़