CG NEWS: गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
November 5, 2023अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस ने गांजा तस्करी के 2 प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना सीतापुर द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए एक प्रकरण में 3 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 45000 रुपये एवं दूसरे प्रकरण में 19 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 285000 रुपये, 3 मोबाइल, नगद रकम 48000 बरामद किया गया। अलग अलग घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं पिकअप जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार थाना सीतापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक जो पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, स्कूटी में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु मंगरैलगढ़ पुलिया के पास ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक कुशवाहा (30 वर्ष) रायकेरा केनापारा थाना सीतापुर का होना बताया गया। आरोपी के कब्जे में रखे स्कूटी की तलाशी लेने पर कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 45000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपी ने गांजा तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अन्य प्रकरण में थाना सीतापुर पुलिस टीम को कल सूचना मिली कि पत्थलगांव क्षेत्र के कुछ व्यक्ति पिकप वाहन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर महेशपुर होते हुए अम्बिकापुर की तरफ जाने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम रामसुन्दर चौहान (46 वर्ष) सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, निरंजन चौहान (46 वर्ष) भैसामुड़ा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ,रामकरण चौहान (23 वर्ष) सुरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताये। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर 19 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 285000/- रुपये, 3 मोबाइल एवं 48000/- रुपये नगद मौक़े से बरामद किया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन जब्त किया गया है।