शासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज को ‘‘नैक मूल्यांकन में मिला ‘‘बी ग्रेड‘‘
November 4, 2023दन्तेवाड़ा,04 नवंबर । शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय को विगत किए गये ‘‘नैक‘‘ मूल्यांकन में ‘‘बी‘‘ ग्रेड दिया गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर. के. हिरखने ने बताया कि इस अंचल में शिक्षा और संस्कृति को विकसित करने का कार्य सिर्फ एक स्तर से संभव नहीं है। इसके लिए महाविद्यालय के सभी अनुषंगिक विभागों का समन्वित प्रयास जरूरी है। यहां निमित्त स्टाफ की कमी के कारण महाविद्यालय कार्य में अक्सर बाधाएं आती रहती है।
इसी प्रकार इस क्षेत्र में अनुसंधानी कार्य के लिए समुचित माहौल नहीं बनने के कारण हमारे ग्रेडिंग हमेशा प्रभावित हुई है। इस और हमारा प्रयास होगा कि हम अगली बार इससे भी बेहतर ग्रेड में पहुंचे और इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार लहरी का कहना था कि महाविद्यालय के विगत 5 वर्षों के अध्यापकीय गतिविधियों सहित यहां के अनुसंधान वृद्धि को आधार मानकर नैक मूल्यांकन समिति द्वारा जिस प्रकार मूल्यांकन किया गया यह हम सभी के लिए उत्साहवर्धक हैं। बहरहाल शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को ‘‘बी ग्रेड‘‘ दिये जाने पर समस्त स्टाफ द्वारा हर्ष जताया गया है।