Diwali 2023: बनाना चाहते हैं अपनी दिवाली को सुरक्षित और खुशहाल, तो इन बातों का रखें ख्याल
November 4, 2023Diwali 2023: दिवाली का असली मजा तभी आता है, जब अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाई जाए। सभी लोग एक साथ इकट्ठा होकर पूजा करते हैं, दीए जलाते हैं, पकवान खाते हैं, गेम्स खेलते हैं और खूब सारी गपशप करते हैं। लेकिन आपकी दिवाली ऐसे ही खुशहाल रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ सावधानियों का ध्यान रखें। आज हम आपको यहीं बताना चाहते हैं कि दिवाली मनाते समय क्या एहतियात बरतने चाहिए।
- दीए और मोमबत्ती जलाते समय इस बात का ध्यान रहे कि वे किसी भी बिजली के समान या तार के पास न हो।
- घर की सीढ़ियों, दरवाजों, और पर्दों से दूर दिए जलाएं। सीढ़ियों पर दीए जलाने से कपड़ों में आग लग सकती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दीए को किसी समतल जगह पर रखें ताकि वह गिरे नहीं।
- सिंथेटिक कपड़ों को पहने से बचें। यह कपड़े जल्दी आग पकड़ते हैं। साथ ही अगर आप शरारा, लहंगा या गाउन पहन रहें हैं, तो दीए, पटाखों के ज्यादा पास न जाएं। इससे आग पकड़ने जैसी दुर्घटना होने का खतरा रहता है।
- अपने बच्चों को लहंगे, गाउन जैसी ड्रेसेज न पहनाएं। इनमें आग लग सकती है। अगर आप अपने पेट्स को भी कोई ड्रेस पहनाते हैं, तो ध्यान रखें कि वह ज्यादा लूज न हो और बहुत फैला हुआ नहीं हो।
- कोशिश करें कि पटाखे न जलाएं, लेकिन अगर जला रहें है, तो बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें। पटाखे जलाते समय अपनी फर्स्ट एड किट तैयार रखें।
- पटाखों को बालकनी, सीढ़ियों, घर के गलियारे आदि में न जलाएं। इससे दुर्घटना हो सकती है। पटाखे हमेशा खुली जगह पर जलाएं।
- पटाखे जलाते समय बच्चों को सिखाएं कि इन्हें दूर से जलाएं, जलते पटाखों को चेक करने के लिए उनके पास न जाएं और पटाखों को हाथ में रख कर न जलाएं।
- एल्कोहल या सैनिटाइजर के हाथों से दीए, मोमबत्ती, आदि न जलाएं। एल्कोहल आग जल्दी पकड़ता है। इसलिए इससे आपका हाथ जलने या आग लगने का जोखिम रहता है।
- बच्चों, बूढ़ों और पालतू जानवरों को बाहर न भेजें। पटाखों के शोर और धुंए की वजह से उन्हें तकलीफ हो सकती है।
- बच्चों और पेट्स को दीए और मोमबत्ती के पास न जाने दें।
- जले हुए पटाखों को एक पानी से भरी बाल्टी में डालें ताकि उनमें अगर आग बची भी हो, तो बुझ जाए। अक्सर जले हुए पटाखों को हम यूं ही छोड़ देते हैं, जिनसे आग लगने की दुर्घटना भी हो सकती है।
- इमरजेंसी नंबर अपने पास तैयार रखें। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे कुछ इमरजेंसी नंबर रेडी रखें कि अगर जरूरत पड़े, तो जल्द से जल्द आप इन नंबरों पर कॉल कर, मदद ले सकें।