अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते,आरोपी गिरफ्तार
October 14, 2022पुलिस अधीक्षक महासमुंद ,14 अक्टूबर I भोजराम पटेल के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरन्धर को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 12/10/22 को सउनि रनसाय मिरी हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि कोमाखान चौखडी NH 353 रोड पर आरोपी – कुमार भारती पिता भागीरथी भारती उम्र 35 साल ग्राम पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर के कब्जे में रखे एक जामुनी काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 04 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 140000 रुपये मिला जिसे विधिवत कार्यवाही कर समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 147/22, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन में एवं आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी बागबाहरा श्रीमति प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान उप निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर सउनि रनसाय मिरी आरक्षक जुनैद खान, देवचरण सिन्हा, देवनाथ देवांगन, गणेश्वर ठाकुर का योगदान रहा।