राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा लिया गया शपथ

राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा लिया गया शपथ

October 31, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा 31 अक्टूबर 2023 I छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा शपथ लिया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

उक्त राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देश की एकता की भावना से सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को आत्मसात करने की शपथ लिया जाता है। यह भी शपथ लिया जाता है कि प्रत्येक नागरिक अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने सत्यनिष्ठ रहेगा। राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है।


उक्त शपथ समारोह में श्रीमती मधु तिवारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती तनुश्री गवेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्य. न्या. वर्ग- 1 / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा एवं जिला न्यायालयीन कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।