
BIG BREAK: टाटा ग्रुप भारत में बनाएगा आईफोन, आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर दी जानकारी…
October 27, 2023Tata Group अब जल्द ही भारत में iPhone बनाएगा. IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि Tata ग्रुप ढाई साल के भीतर डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में ही iPhones बनाना शुरू कर देगा.
मालूम हो कि Tata ग्रुप के साथ विस्ट्रॉन फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील को मंजूरी मिल गई है.