CG NEWS: मिसल, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक और चकबंदी को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पब्लिक पोर्टल में किया गया अपलोड

CG NEWS: मिसल, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक और चकबंदी को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पब्लिक पोर्टल में किया गया अपलोड

October 26, 2023 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा 26 अक्टूबर 2023/ जिला जांजगीर चांपा और सक्ति के सभी ग्रामों के मिसल, अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक और चकबंदी को राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन पब्लिक पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। अब कोई भी आम नागरिक राजस्व विभाग की वेबसाइट revenue.cg.nic.in/missal में जाकर देख सकता है।

उक्त पोर्टल में ग्राम वार रिकॉर्ड खोजने या नाम वार रिकॉर्ड खोजने का विकल्प प्रदान किया गया है। पहले किसी व्यक्ति को मिसल प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय या जिला कार्यालय आना पड़ता था। ऑनलाइन अपलोड हो जाने से अब घर बैठे मिसल की प्रति प्राप्त कर सकते है। मिसल दस्तावेज की आवश्यकता किसी वैधानिक कार्य के लिए होगा तब ही उसे प्रतिलिपि शाखा से प्रमाणित कराना होगा।