जगदलपुर : 13 अगस्त तक जारी रहेगा वजन त्योहार 10 हजार बच्चों का पोषण स्तर हुआ रिकार्ड
August 5, 2022जगदलपुर, 05 अगस्त। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त तक चलने वाले वजन त्योहार के दौरान 0 से 6 वर्ष के बच्चों की पोषण की स्थिति जांचने के लिए इस अवधि में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 85 हजार बच्चों का वजन लिया जाएगा। पिछले पांच दिनों में करीब 10 हजार बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई रिकार्ड की गई है। जिले के 1891 आंगनबाड़ी केंद्रों में क्लस्टरवार निर्धारित तिथि को वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्योहार के माध्यम से कुपोषित बच्चे चिह्निंत किए गए हैं। गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए गये हैं।
स्वास्थ विभाग से मिले आंकणों के अनुसार जिले में मई 2022 तक 14 हजार 44 बच्चे कुपोषित पाए गए थे। इसमें से 1996 बच्चे गंभीर कुपोषित हैं, वहीं 12048 बच्चे मध्यम कुपोषित हैं। 2020-21 में कुपोषित बच्चों की संख्या 14832 थी जो वर्ष 2021-22 में कम होकर 14184 हो गई है। इसके तहत 2020-21 में कुपोषण की दर 17.87 फीसदी थी, जो 2021-22 में कम होकर 16.89 में हुई थी।
The post जगदलपुर : 13 अगस्त तक जारी रहेगा वजन त्योहार 10 हजार बच्चों का पोषण स्तर हुआ रिकार्ड appeared first on .