CG NEWS : मुठभेड़ में नक्सली लीडर के मारे जाने से नक्सलियों में बौखलाहट, बीजापुर बंद का किया ऐलान
October 25, 2023बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक तरफ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है, तो दूसरी तरफ नक्सलियों का खौफ भी कम नहीं। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से नक्सलियों में बौखलाहट है।इसी कड़ी में नक्सलियों ने 26 अक्टूबर को बीजापुर जिले में बंद का आव्हान किया। नक्सली नेता मोहन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर सभी को बंद में सहयोग करने की अपील की है। नक्सलियों ने बंद को लेकर नेशनल हाईवे पर कर्रेमरका में सड़क पर बैनर लगाया है।
नकसलियों ने गंगालूर सड़क पर पेड़ पर पोस्टर भी लगाये हैं। मंगलवार को बीजापुर के नया बस स्टैंड में बंद को सफल बनाने, चुनाव बहिष्कार सहित भाजपा को देश के लिए फांसीवादी बताया है। साथ ही चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं को चेतावनी दी।बतादें कि 17 अक्टूबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम मारा गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों अपने बड़े लीडर के मारे जाने को स्वीकार किया है।