कोल इण्डियन्स की कहानी से बनी मूवी मिशन रानीगंज ने छत्तीसगढ़ में धूम मचाए
October 24, 20230.एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला तथा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मण्डल आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा ने फ़िल्म के बहाने सुंदर शब्दों में पिरोयी हम कोल इण्डियन्स की कहानी
‘सैल्यूट टू माईन वारियर्स – कोल इंडियंस के ज़िंदगी का कोलाज है # MissionRaniganj ’(यह पोस्ट हम उनके Facebook Wall से शब्दश: ले रहे हैं )
देश को गति और शक्ति देने एवं देश वासियों के चेहरे और हर घर को रौशन करने के लिए….प्रकृति के विपरीत काम करने और फिर उस प्रकृति को सहेजने में लगे कोल इंडियंस योद्धा की जीवनी-सी है ये फ़िल्म …
भावनाओं के रोलरकोस्टर जिसमें छूटने, अकेला कर दिए जाने का गहरा बोध , विपरीतभावात्मक तनाव, दृश्य दशहत से भरे, उनींदी रातें, अपने साथ काम कर रहे साथियों को खोने का डर, संसाधनों के सीमित होने , गहन आत्म-संघर्ष, परिवार में भरते असुरक्षा भाव, तालमेल और शब्दों से परे की समझदारी से न खत्म होती चुनौतियों से जीतते जाने की आदत …..ऐसे ही तो हैं हमारे कोल इंडियंस योद्धा…
फ़िल्म एक व्यक्ति पर तो है लेकिन वह एक व्यक्ति की कथा नहीं है। ऐसा लग रहा था की यह हम कोल इण्डियन के ज़िंदगी का कोलाज है, जब हम देख रहे थे।
जय कोल इंडिया के नारों के बीच स्वाभिमान से उठा माथा और ख़ुशी के आँसू और सैल्यूट कर रहे थे हाथ, हर अपने कोल इंडिया के सदस्यों को !