KORBA :आज RP नगर फेस-1 में भारी आतिशबाजी के साथ साढ़े 8 बजे किया जाएगा रावण दहन
October 24, 2023कोरबा,24 अक्टूबर I शहर की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कोसाबाड़ी आरपी नगर फेस 1 द्वारा दशहरा महोत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । इस भव्य कार्यक्रम में विद्या भारती के प्रांत अध्यक्ष जुड़ावान सिंह ठाकुर और प्रसाद नेत्रालय के संचालक डॉ एच आर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे ।
रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के भी जलेंगे पुतले
पूजा समिति के सचिव अंकित तिवारी ने बताया कि आज मंगलवार को शाम 7:00 बजे दशहरा मैदान में बाजे गाजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दरबार की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसी के साथ आसमान को चकाचौंध कर देने वाली आतिशबाजी का दौर भी शुरू कर दिया जाएगा ।
इसके उपरांत ठीक 8:30 बजे 65 फ़ीट ऊंचे रावण के अलावा मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा । अंकित ने यह भी बताया कि 26 अक्टूबर की शाम दशहरा मैदान में छत्तीसगढ़ के विख्यात जसगायक विवेक शर्मा आकर्षक झांकियां के साथ मां भगवती की आराधना में अपने जागरण की प्रस्तुति देंगे
दशहरा मैदान से लगे मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध
दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए पूजा समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबन्ध व्यवस्था की गई है । यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दशहरा मैदान से लगे मार्ग को वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है । दो पहिया और चार पहिया वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग हेतु निर्देश बोर्ड लगाया गया है । लोगों से अपील की जाती है कि कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वाहनों को पार्किंग करना उनके लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा ।
सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
कोसाबाड़ी दशहरा मैदान आरपी नगर फेज 1 के भीतर और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी । इसके अलावा दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं । दशहरा मैदान के आसपास जहां पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे वहीं कुछ जवान सिविल ड्रेस में भी गस्त पर रहेंगे ।