CG NEWS :निर्वाचन प्रेक्षकों ने निर्वाचन पूर्व व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

CG NEWS :निर्वाचन प्रेक्षकों ने निर्वाचन पूर्व व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

October 23, 2023 Off By NN Express

कोण्डागांव,23 अक्टूबर I शनिवार को जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बालाजी दिगम्बर मंजूले व एसडी मांढरे, कलेकटर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा निर्वाचन कार्यों की व्यवस्था हेतु स्थानीय शासकीय गुंडाधूर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदान पूर्व मतदान दलों को सामाग्री वितरण, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मीडिया सेंटर निर्माण, उद्घोषणा केन्द्र, वाहनों की पार्किंग, कर्मचारियों की व्यवस्था, दलों के यातायात के लिए व्यवस्था, मतदान दलों के लिए भोजन, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने स्ट्रांग रूम का जायजा लेते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था सहित ईवीएम के वितरण व परिवहन के लिए व्यवस्था करने तथा मतगणना के लिए बनाये गये केन्द्र में बैरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार व्यवस्था की जाने के निर्देश दिये। ड्यूटी में कार्यरत लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था, मतदान दलों के लिए रिजर्व गाड़ियों की व्यवस्था के साथ वितरण केन्द्र में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था तथा गाड़ियों के सुगम परिवहन हेतु मार्ग निर्धारण व उनकी बैरिकेटिंग तथा विद्युत व्यवस्था को देखकर व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की।

प्रेक्षकों ने ईवीएम वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्होंने स्व सहायता समूह के माध्यम से भोजन व स्वल्पाहार के लिए काउंटर निर्माण करने को कहा। इसके साथ ही ईवीएम वितरण काउंटर के लिए काउंटरों संख्या में ईजाफा कर ईवीएम का जल्द से जल्द सुगम तरीके से वितरण सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।