CG NEWS: सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भानू प्रताप वर्मा गिरफ्तार
October 22, 2023रायपुर ,22 अक्टूबर I प्रार्थी ईश्वर लाल सोनी ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुनगी कालोनी में रहता है तथा ग्राम तुलसी स्थित कृषि उपज मंडी में मुंशी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 19.10.2023 को शाम को काम करने गया था तथा उसकी पत्नि घर मंे अकेली थी, कि प्रार्थी की पत्नि रात्रि करीब 11ः00 बजे कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास जस गीत झांकी देखने गयी थी तथा रात्रि करीब 12ः00 बजे घर आकर देखी तो घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखी तो आलमारी का ताला टूटा था एवं आलमारी में रखा एक जोडी चांदी का पायल एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर में प्रवेश कर आलमारी का ताला तोडकर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 608/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व मंे थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी पत्नि सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी भानू प्रताप वर्मा निवासी मुनगी को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी भानू प्रताप वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक जोड़ी चांदी का पायल एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – भानू प्रताप वर्मा पिता लालाराम वर्मा उम्र 25 साल निवासी मुनगी थाना मंदिर हसौद रायपुर।