शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी 22 अक्टूबर 2023 : महाष्टमी पर इन चार उपाय को करें, हर तरह की परेशानियां हो जाएगी दूर…

शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी 22 अक्टूबर 2023 : महाष्टमी पर इन चार उपाय को करें, हर तरह की परेशानियां हो जाएगी दूर…

October 22, 2023 Off By NN Express

शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी 22 अक्टूबर 2023 : महाष्टमी पर इन चार उपाय को करें, हर तरह की परेशानियां हो जाएगी दूर…

शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी 22 अक्टूबर 2023: नवरात्रि के आठवें दिन माता जगत जननी जगदंबे के आठवे स्वरूप मां महागौरी की पूजा आराधना करने का विधान है. नवरात्रि की दुर्गाष्टमी बहुत खास मानी जाती है. इस दिन लोग कन्या पूजन, कुल देवी पूजन और संधि पूजा भी करते हैं.

मान्यता है कि इस दिन महागौरी का पूजन करने से धन-ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती.महाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यदि इस दिन मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए खास उपाय या टोटके कर लिए जाएं तो पूरे साल व्‍यक्ति को धन की कमी नहीं होती है I

नवरात्रि में लौंग और कपूर के उपायों को करना बहुत लाभ देता है. वैसे तो मां दुर्गा की पूजा में लौंग और कपूर का उपयोग होता है लेकिन इसके अलावा लौंग कपूर के टोटके उपाय करना आपकी हर परेशानी को दूर कर सकता है महाष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला अर्पित करें. ऐसा करने से मातारानी आपके सभी कष्टों को दूर करेंगी, साथ ही आपकी मनोकामना भी पूरी करेंगी. यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि के दिन एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं.

यह उपाय नवमी तिथि के दिन भी करें, इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपको सफलता मिलेगी नवरात्रि की महाष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा की आरती कपूर से करें. फिर इस कपूर की आरती को पूरे घर में घुमाएं, ये उपाय आपके घर को सकारात्‍मकता से भर देता है और गरीब को भी अमीर बना सकता है. यदि आपका धन अटका हुआ है या आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो डूबे हुए धन को पाने के लिए नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि को एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म होंगी. साथ ही तेजी से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.