CG NEWS: उड़ीसा की शराब खपाने निकले दो आरोपी आये तमनार पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड के हाथ
October 21, 2023उड़ीसा की शराब खपाने निकले दो आरोपी आये तमनार पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड के हाथ
● आरोपियों से 18 बीयर बोतल और 130 पाव अंग्रेजी शराब जप्त…..
● मोटरसाइकिल में कर रहे थे शराब की तस्करी, तमनार क्षेत्र के सलिहारी चौक पर चेकिंग दौरान चढे जांच दल के हत्थे…..
रायगढ़, 21 अक्टूबर । कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच और सूचनाओं पर छापेमार कार्रवाई कर रही है जिस पर लगातार उडनदस्ता दल एवं पुलिस को सफलता प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में कल दिनांक 20/10/2023 के रात करीब 7:30 बजे कसडोल मार्ग घटोरिया मंदिर के आगे सलिहारी चौक पर वाहन चेकिंग दौरान दो व्यक्ति गिरधारी निषाद विनवासी उल्खर सारंगढ़ एवं अरविन्द साहू जूटमिल रायगढ को तमनार पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने मोटर सायकल पर शराब तस्करी करते पकड़ा गया है ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20/10/2023 के दोपहर लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत तमनार थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड दल क्षेत्र के भ्रमण पर थी । शाम रात करीब 07.30 बजे सलिहारी चौक पर टीआई तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, उडनदस्ता प्रभारी संतोष कुमार सिदार (उप वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र तमनार) के साथ पूरी टीम सघन रूप से वाहनों का जांच पड़ताल किया जा रहा था । वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सीजी 13 ए.सी. 1863 में ग्राम उल्खर सारंगढ़ का गिरधारी निषाद और जूटमिल का अरविंद साहू बैग में भारी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़े गये , जिनके बैग को चेक करने पर *18 नग सिंबा बियर बोतल और 130 पाव बेस्टो रेयर व्हिस्की कुल कीमत ₹29,200* रखा हुआ मिला । फ्लाइंग स्क्वाड दल ने दोनों आरोपियों को मय शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन के साथ थाना तमनार लाया गया । आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से शराब लेकर अवैध रूप से बिक्री करने ले जा रहे थे। थाना तमनार में *आरोपी (01) अरविन्द साहू पिता सीताराम साहू उम्र 52 वर्ष वार्ड 33 गांधीनगर जूटमील रायगढ जिला रायगढ छ.ग. (02) गिरधारी निषाद पिता मार्कण्डेय निषाद उम्र 46 वर्ष निवासी उलखर थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ* के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, उडनदस्ता प्रभारी संतोष कुमार सिदार (उप वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र तमनार) तथा फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया थाना तमनार, आरक्षक अमरदीप एक्का थाना तमनार, फॉरेस्ट गार्ड श्याम लाल और फोटोग्राफर हेमंत कुमार बंजारे की विशेष भूमिका रही है ।