मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन

October 13, 2022 Off By NN Express

महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों व साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता का किया जा रहा प्रसार

स्कूली बच्चों को Good Touch व Bad Touch के साथ पोक्सो एक्ट की भी दी जा रही जानकारी, बेटियों को किया जा रहा जागरूक

जिले के थानों में लगातार जारी है हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम पटेवा सरायपाली, बसना व तुमगांव में किया गया हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में लगातार सभी थाना क्षेत्रों में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम के तहत पुलिस के अधिकारीगण लगातार क्षेत्र के कॉलेजों व स्कूलों में जाकर बच्चियों, बेटियों को विधि संबंधी जागरूकता, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता तथा साबर अपराधों के प्रति जागरूकता के विषय में लगातार जानकारियां दी जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज जिले के थानों

सरायपाली, बसना, तुमगांव तथा पटेवा में स्कूलों में थाने की


पुलिस टीम द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार जिले में लगातार सभी थानों में व थाना क्षेत्र में संचालित स्कूलों एवं कॉलेजों में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन आगे भी निरंतर किया जाता रहेगा।