रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर 400 लीटर डीजल लूट करने वाले शामिल फरार, 3 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता
October 20, 2023जांजगीर-चांपा, 20 अक्टूबर। रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर 400 लीटर डीजल लूट करन वाले शामिल फरार, 03 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में मिली सफलता बलौदा पुलिस की कार्यवाही की गई । 03 विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाकर, बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया । पूर्व में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियो के विरूद्ध धारा 392, 294, 506, 147, 395, 120 बी भादवि एवम 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी पीमित कोर्राम पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष पता बोडेमुडा थाना खडगंवा जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी बोडेमुडा थाना खडगंवा जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी का जो ड्रायवरी का काम करता करता है जों रवि तिवरता जिला कोरबा वाले का ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 10 बी.पी. 1301 को दिनांक 21.09.23 को दीपका कोयला खदान से कोयला लोड कराकर कन्हाईबंद नैला जांजगीर जाने के लिए निकला था जो हिंद कोलवासरी बिरगहनी थाना बलौदा के पास रात्रि करीबन 12-01 बजे पहूंचा था कि वाहन ट्रेलर को राजकुमार खांडे निवासी बिरगहनी एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर चाकु दिखाकर ट्रेलर को रोकवाकर ट्रेलर के डीजल टेंक से 400 लीटर डीजल लूट कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 339/23 धारा 392, 294, 506, 34, भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बाल अपचारी, जो घटना घटित कर फरार था, जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, की मुखबीर सूचना मिला की बाल अपचारी सकुनत पर है, जिसको जिसको पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किए और आपस बटवारा में डीजल बिक्री की राशि 2500/₹ मिला था, जिसको खा पीकर खर्च करना बताए तथा विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 19.10.23 को विधिवत किशोर न्यायालय में पेश किया जाकर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, ASI प्रतिभा राठौर, आर. संतोष रात्रे, हेमंत साहू, श्याम भूषण, प्रहलाद निर्मलकर, महेश राज, युवराज सिंह, लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।