भूपेश बताएं कितने दिन की छुट्टी पर कहां गईं कलेक्टर
October 12, 2022रायपुर ,12 अक्टूबर । भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि प्रदेश की जनता को बताएं कि कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू कितने दिनों की छुट्टी पर है और कहां गई हैं? ईडी की कार्यवाही को ध्यान में रख कर छुट्टी की स्वीकृति को जनता के सामने प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ईडी के आने की खबर सुनते ही उनका पलायन स्पष्ट कर रहा है कि उन्होंने लोकसेवक रहते हुए ऐसे कृत्य किये हैं, जिनका जवाब देने के लिए उनके पास कोई आधार नहीं है। इसलिए उन्होंने ईडी का सामना करने की हिम्मत नहीं दिखाई। यदि उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है तो उन्हें इस तरह छुट्टी पर जाने की जरूरत क्यों पड़ गई कि ईडी को कलेक्टर की गैरमौजूदगी में उनके सरकारी आवास को सील करने की कार्यवाही करना पड़ी।
भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के मुखिया हैं। उन्हें बताना चाहिए कि एक जिला कलेक्टर जिसके यहां केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी के लिए पहुंची, उसे किस परिस्थिति में कितने दिन का अवकाश कितने अल्प समय के आवेदन पर स्वीकृत किया गया। जिन परिस्थितियों में रायगढ़ कलेक्टर की छुट्टी मंजूर की गई हैं, उनसे जाहिर हो गया है कि भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है।