KORBA: PG कॉलेज स्वीप, एनएसएस विभाग की ओर से आम मतदाताओं से अपील
October 19, 2023पीजी कॉलेज स्वीप, एनएसएस विभाग की ओर से आम मतदाताओं से अपील
कोरबा, 19 अक्टूबर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशानुसार कोरबा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के स्वीप एवं रासेयो यूनिट द्वारा कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अजय कुमार पटेल के नेतृत्व व समन्वय में गत दिवस 18 अक्टूबर को वनांचल ग्राम चाकामार तथा करुमौहा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम के आमलोगों और स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
आयोजन में मतदान के महत्व, सशक्त लोकतंत्र में योगदान, चुनाव संबंधी प्रक्रिया, पर केन्द्रित ऑफलाइन क्विज, खेल, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बी.एल.साय के साथ एनएसएस कैडेट्स ने आम लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि पांच वर्ष के पश्चात पुनः एक बार अपना प्रत्याशी चुनने का समय आ गया है। सभी व्यक्ति अपने मताधिकार का आदर करते हुए मतदान करें। महिलाओं को अपना मत देने घर से बाहर निकलना होगा। किसी के बहकावे या प्रलोभन में मतदान नहीं करें।
स्कूली बच्चों ने ‘सब कम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ के बुलंद नारों के साथ अच्छे भविष्य, योग्य सरकार, बेहतर नेतृत्व के लिए सभी पालकों और मतदाताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में अवश्य ही वोट डालने की अपील की।स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सहायक स्वीप नोडल प्रो.बलराम कुर्रे, प्रो.कन्हैया सिंह कंवर, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो.मधु कंवर, कैंपस अम्बेसडर स्वीप निखिल साहू, लालूराम मंझवार, हुमांशु, हर्षवर्धन टंडन, प्रताप सिंह दिव्य, अदिति जांगड़े सहित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाकामार के प्रधानपाठक बी.के.खांडे, शिक्षक कुंजबिहारी अनन्त, श्रीमती चित्रलेखा एवं शासकीय प्राथमिक शाला चाकामार के प्रधानपाठक खगेश्वरी उरांव, सहायक शिक्षक गोकुल प्रसाद मार्बल, तुलेश्वर सिंह राठिया एवं गांव के गणमान्य नागरिक, आंगनबाड़ी इत्यादि का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण सहयोग रहा।