CG NEWS :कलेक्टर और सीईओ सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर
October 18, 2023शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं कर रहे प्रेरित
भिंभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया
बेमेतरा 18 अक्टूबर 2023 I जिले के मतदान केन्द्रों में कम मतदान होने का कारण पता कर खास कर उन मतदान केन्द्रों में इस बार निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही नवाचार गतिविधियां की जा रही है। स्वीप कार्ययोजना बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र स्तर में एक स्वीप नोडल अधिकारी नामांकित किये गए है।
मतदाताओं को हैडिंग फ्लेक्स एवं रोचक नारों की माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान करने प्रेरित किया जा रहा हैं। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल स्वीप श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सेल्फ़ी जोन में सेल्फी लेकर मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मतदान करने की अपील की। इसी कड़ी में बेरला ब्लॉक के भिंभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें रंगोली,भाषण, पोस्टर, स्लोग, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा मतदान करने की अपील करते हुए वीडियो बनाने की प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं के बीच आयोजित भई की गयी। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
भिंभौरी तहसीलदार श्रीमती सरिता मढ़रिया ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। संदेश दिया कि सभी मतदाताओं को मतदान करना है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में जी एस भारद्वाज सर, समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) का सहयोग लिया जा रहा है। सोशल मीडिया और खाली होर्डिंग्स पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स लगवाये गए। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही और उसके फोटो ग्रुप में भी शेयर किये जा रहे है।