DIWALI BONUS : घर आएगी लक्ष्मी : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, दीपावली पर एडहॉक बोनस देने का एलान, आदेश जारी
October 18, 2023केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को बोनस मिल गया है. इस पर वित्त मंत्रालय से अप्रूवल मिल गया है. हर साल की तरह इस साल भी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है.। बता दे कर्मचारियों की ऐवरेज सैलरी, गणना की उच्चतम सीमा के अनुसार, जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जोड़ा जाता है. 30 दिनों का मासिक बोनस करीब एक महीने की सैलरी के बराबर होगा.
उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मचारी को 18000 रुपए मिल रहे हैं, तो उसका 30 दिनों का मासिक बोनस लगभग 17,763 रुपए होगा. इसमें कैलकुलेशन के हिसाब से 7000*30/30.4= 17,763.15 रुपए (17,763 रुपए) बनेगा. इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो 31 मार्च 2023 तक सर्विस में रहे हैं. साल 2022-23 के दौरान कम से कम छह महीने तक लगातार ड्यूटी दी है
non-gazetted employees को भी बोनस दिया जाता है
ग्रुप B और ग्रुप C में आने वाले केंद्र सरकार के उन non-gazetted employees को भी बोनस दिया जाता है. ये वो कर्मचारी हैं, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम में नहीं आते. Adhoc Bonus का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) के कर्मचारियों को भी मिलता है