ENG vs AFG: अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने रिकॉर्ड बुक में मचाई उथल-पुथल, एक ही मैच में कर दिया यह कमाल
October 15, 2023वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड के समाने अफगानिस्तान है। दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बने। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और जादरान ने टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों के बीच रिकॉर्ड 114 रन की साझेदारी हुई। साथ ही दोनों ने पहले पावरप्ले में 79 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का पहले पावरप्ले सर्वोच्च स्कोर बनाया। इसके अलावा इकराम अलीखिल ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए दूसरी बार 50 प्लस का स्कोर किया।
अफगानिस्तान की पारी के दौरान यह बने रिकॉर्ड
विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर
- 288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
- 284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
- 272 बनाम भारत, दिल्ली, 2023
- 247 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2019
विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 3- हशमतुल्लाह शाहिदी
- 2- नजीबुल्लाह जादरान
- 2 – समीउल्लाह शिनवारी
- 2 – इकराम अलीखिल
विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए नंबर 6 या उससे नीचे के उच्चतम स्कोर
- 58 – इकराम अलीखिल बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
- 56 – नजीबुल्लाह जादरान बनाम न्यूजीलैंड, नेपियर, 2015
- 52 – मोहम्मद नबी बनाम भारत, साउथेम्प्टन, 2019
- 51 – नजीबुल्लाह जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल, 2019
विश्व कप मैच में सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर)
- 4 – मोहम्मद कैफ बनाम एसएल, जोबर्ग, 2003
- 4 – सौम्या सरकार बनाम एससीओ, नेल्सन, 2015
- 4 – उमर अकमल बनाम आईआरई, एडिलेड, 2015
- 4 – क्रिस वोक्स बनाम PAK, नॉटिंघम, 2019
- 4 – जो रूट बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023
विश्व कप मैच में इंग्लैंड के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक ओवर
- 27.0 बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2011
- 24.0 बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023*
- 22.0 बनाम एसएल, लीड्स, 2019
- 21.0 बनाम एसएल, पेशावर, 1987
बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं। इस मैच के पहले दिल्ली में ही भारत ने अफगानिस्तान को हराया था। वहीं, इंग्लैंड ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया है, जबकि दूसरे मैच में उसे जीत मिली है।