JANJGIR: शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न स्कूल, महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान का आयोजन किया
October 14, 2023जांजगीर-चांपा 14 अक्टूबर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की निर्देशन में जिले में शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न स्कूल, महाविद्यालयों में ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन की थीम‘‘ पर विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया
गया।
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, नारालेखन, मानव श्रृंखला इत्यादि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पामगढ़, शासकीय हाई स्कूल पोडिशंकर, जनपद शासकीय शाला लछनपुर, स्वामी आत्मनन्द शासकीय बहु. उत्कृष्ट विद्यालय खोखराभाठा, शासकीय हाई स्कूल अकलतरी, शासकीय हाई स्कूल खोखसा, शासकीय रामकुमार कश्यप हायर सेकेंडरी स्कूल सिमरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल कोसीर, सस्वामी आत्मनन्द स्कूल
नवागढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिडिपा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोझनडीह शासकीय हाई स्कूल चंगोरी अकलतरा सहित विभिन्न स्कूलों में विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों का आयोजन कर शतप्रतिशत मतदान करने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
इसमें स्वामी आत्मनन्द विद्यालय नवागढ़ द्वारा ‘‘वोट‘‘ की थीम पर मानव सृंखला बनाकर, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कोस इव्हीएम की थीम पर मानव सृंखला बनाकर और डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पामगढ़ में महाविधालय परिसर में सेल्फी पॉइंट बनाकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।