JANJGIR CHAMPA : नव विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले मां बेटे गिरफ्तार
October 12, 2022आरोपी पति शराब पीकर एवं सास मोबाईल में व्यस्त रहती हो कहकर मृतिका को करते थे प्रताड़ित
आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 701/2022 धारा 306, 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी पति बलराम बरेठ एवं सास सुमित्रा बाई बरेठ को दिनांक 12.10.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
चौकी नैला के मर्ग क्र0 122/2022 धारा 174 जा.फौ की जांच में मृतिका के परिजनो के कथन के आधार पर उसके पति बलराम बरेठ के द्वारा शराब पीकर एवं सास सुमित्रा के द्वारा दिन भर मोबाईल फोन में व्यस्त रहती हो घर का काम काज नहीं करती हो बोलकर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने से तंग आकर मृतिका द्वारा दिनांक 25-26.09.22 के दरम्यिानी रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर प्रकरण में प्रथम दृष्टया धारा 306, 498ए, 34 भा0द0स0 का अपराध घटित होना पाया गया।
जिस पर आरोपी पति बलराम बरेठ एवं सुमित्रा बरेठ के विरुद्ध अप0क्र0 701/2022 धारा 306, 498ए, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण नव विवाहिता के प्रताड़ना एवं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी पति बलराम बरेठ उम्र 32 वर्ष एवं सास सुमित्रा बाई बरेठ उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी कन्हाईबंद को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 12.12.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर, सहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव, आरक्षक डमरू सिदार, सतीष राणा एवं महिला आरक्षक निरमा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही