ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन आदि से जानकारी लेकर की गई कार्रवाई,ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू जप्त
October 12, 2023बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए 50 चाकू जप्त
▪️ ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा,अमेजन आदि से जानकारी लेकर की गई कार्रवाई
बिलासपुर, 12 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के पर्यवेक्षण में एसीसीयू बिलासपुर द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से मंगाए गए चाकू के बारे में जानकारी एकत्रित कर कुल 50 नग चाकू जप्त किया गया है । सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे ।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिलने वाले चाकू आकर्षक डिजाइन एवम रंग के होते हैं जो सस्ते दामों पर मिलते हैं, साथ ही पोर्टेबल,फोल्डेबल होते हैं , जिन्हें कैरी करना आसान होता है ,जिससे प्रभावित होकर व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से वस्तुएं मंगाते हैं ।
एसीसीयू टीम द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से विगत 1 वर्ष में मंगाए गए चाकू के संबंध में जानकारी एकत्रित कर चाकू जप्त किया गया है , हालांकि सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे , किंतु इसके दुरुपयोग किए जाने की संभावना भी बनी रहती है । अतः दुरुपयोग व अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु चाकू जप्त किए गए हैं ।