विराट कोहली के मैदान पर रोहित का तूफान, रिकॉर्ड की झमाझम बारिश, अफगानिस्तान की हार से सहमा पाकिस्तान!
October 11, 2023नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले अपना रौद्र रुप दिखाया दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) में लगातार दूसरी जीत दिलाई. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 ओवर बाकी रहते 8 विकेट से पराजित किया. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. हिटमैन को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन (Ishan Kishan) की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की. रोहित ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ा.
रोहित 84 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. ईशान किशन 47 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट का वर्ल्ड कप में यह आठवां अर्धशतक है. श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट ने अपनी नाबाद 55 रन की पारी में 56 गेंदों पर 6 चौके लगाए.
शाहिदी के दम पर अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए
इससे पहले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की 80 रन की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाए. शाहिदी ने 85 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने के साथ चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़. शाहिदी ने जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए वही ओमरजई ने कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खिलाफ आसानी से छक्के जड़े.
बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने 2 जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए. भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.