KORBA: स्काउट गाइड का यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स
October 11, 2023स्काउट गाइड का यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स
कोरबा,11 अक्टूबर । यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के ग्रैंड कैम्प फायर समारोह में पहुंचे अतिथियों का बुलबुल ग्रीटिग्ंस और बड़ी सलामी के साथ तोते और मोर ने अगवानी की। फिर अतिथियों को घेरे में लेकर हम हैं छोटी बुलबुल… कोशिश करना हमारा काम के गीत के साथ उनका अभिवादन किया गया। घेरे से बाहर आते ही अतिथियों का सामना मोगली और टीम से हुआ। कब सेक्शन के भालुओं, शेर ने विशाल गर्जना के साथ सलामी दी।
स्टेट मेंबरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय सात दिवसीय कोर्स बालकोनगर स्थित निगम के मंगल भवन में आयोजित हो रहा है। कोरबा जिले के पांचो विकासखण्ड से आए शिक्षक कब मास्टर, स्काउट मास्टर, फ्लॉक लीडर, गाइड केप्टिन एवं रेंजर लीडर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के छठवें दिवस ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन किया। प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सामारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब, कोरबा के अध्यक्ष साकेत बुधिया ने कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण समाज और देशहित के लिए बेहद उपयोगी है।
विशिष्ट अतिथि दिव्य ज्योति स्पेशल स्कूल की प्राचार्य रिता क्षेत्रपाल ने उम्मीद जताई कि शिक्षक जिस ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उसी ईमानदारी के साथ विद्यालयों में स्काउट आंदोलन की गतिविधियों का संचालन करेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पांडेय एवं जिला आयुक्त डा. फरहाना अली ने भी अपना संबोधन दिया। सामारोह की अध्यक्षता स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने की।
मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, मुख्यालय आयुक्त बीएस पैकरा, फ्लॉक सेक्शन की एलओसी सरस्वती गिरिया, वीणा मिस्त्री, जांजगीर जिले की पूर्व डीटीसी डा. धनमत महंत, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, एलओसी द्वय एमएल यादव, गनेशी सोनकर, उत्तरा मानिकपुरी, आसिफ अली उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन असिस्टेंट एलओसी डीगम्बर सिंह कौशिक ने किया। आभार गनेशी सोनकर ने व्यक्त किया। सामारोह में असिस्टेंट एलओसी द्वय भूपेन्द्र वर्मा, श्रीकांत, पंकज साहू, राजीव साहू, मेशराम पटेल, लक्ष्मी बृजवासी, पूर्णिमा भट्टाचार्य, शशिकला सोनी, नमिता कड़वे, रेणु श्रीवास्तव, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, सीनियर रोवर संदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।