जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार छात्र / छत्राओं, शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सायबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्स की दी गई जानकारी
October 11, 2023उपस्थित लोगो को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी गई जानकारी
घरेलु हिंसा, बाल विवाह, हमर बेटी हमर मान एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी
जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार छात्र / छत्राओं, शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सायबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्स की दी गई जानकारी
जांजगीर-चाम्पा,11 अक्टूबर I वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुयें जिला पुलिस द्वारा उचित बचाव के लिए ”जन जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कालेजों/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगो को जागरूक करते हुयें जानकारी दी जा रही है,
इसी क्रम में श्रीमती अर्चना झाँ अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर (IUCAW) जांजगीर द्वारा दिनांक 10.10.2023 को थाना अकलतरा क्षेत्र के शासकीय स्कूल कोटमीसोनार में उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप्स की जानकारी देते हुए सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, हमर बेटी हमर मान, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दि गई।
तथा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र / छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी देकर अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं थाना प्रभारी अकलतरा तुल सिंह पट्टावी का सराहनीय योगदान रहा।