आगामी विधान सभा चुनाव को ले कर फ्रिबिज मैटीरियल,नशे के सामान तथा अवैध हथियार के पहुंच को रोकने के लिए जिले के सभी थानों में की जा रही लगातार चेकिंग
October 11, 2023अंतरजिला चेक पोस्ट के साथ ही शहर के भीड़ भाड़ वाले सड़को पर भी की जा रही आकस्मिक चेकिंग
आगामी विधान सभा चुनाव को ले कर फ्रिबिज मैटीरियल,,नशे के सामान तथाअवैध हथियार के पहुंच को रोकने के लिए जिले के सभी थानों में की जा रही लगातार चेकिंग
रायपुर, 11 अक्टूबर। आगामी विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यवाहियां की जा रही,,विशेष अभियान चलाकर गुंडे निगरानी बदमाशों की चेकिंग,,वृहद स्तर पर वारंट की तामिली कर आरोपियों को न्यायालय पेश करने के साथ ही जिला बदर की कार्यवाही एवं बदमाश तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही इसी क्रम में जिले में नशे के सामान,,फ्रिबीज मैटीरियल,, तथा अवैध हथियार के पहुंच को रोकने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना क्षेत्र में स्थाई चेकपोस्ट और चेकिंग प्वाइंट बनाकर जिले के अंदर प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है,,चेकिंग के दौरान पूर्व में शराब,,गांजा,, नगद रकम तथा अवैध हथियार की जप्ती की गई है।
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही इन चेक पोस्ट पर और अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई है साथ पुलिस की संख्या बल भी बढ़ा दी गई है अंतरजिला चेकपोस्ट के अलावा शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं प्रमुख आवागमन वाले मार्गो पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाई गई है। आज भी देर रात तक इन स्थानों पर चेकिंग की गई इस दौरान चेकिंग प्वाइंट की आकस्मिक निरीक्षण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा किया गया।
तेलीबांधा एवं माना चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचकर काफी देर तक पुलिस कार्यवाही को बारीकी से देखे तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए साथ सभी वाहनों को सतर्कता से चेक करने का निर्देश दिए इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले भी मौजूद रहे।
रायपुर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विधान सभा चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु लगातार विभिन्न कार्यवाही एवं वाहनों चेकिंग कर निगरानी की जाती रहेगी