CG NEWS :अवैध रूप से गांजा बिक्री व परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..
October 10, 2023आरोपियों के कब्जे से 44 किलो 470 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 352000 रूपये एवं एक ब्रेजा कार सी.जी. 04एन.एम.-0201 किमती 700000 रूपये जुमला किमती 1052000 रूपये जप्त
राजनांदगांव,10 अक्टूबर I अली खान पिता स्व0 नूर मोहम्मद उम्र 38 वर्ष साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ0ग0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.10..2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि दुर्ग की ओर से एक कार कमांक सी0जी0 04 एन0एम0-0201 भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रही है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर जी0ई0 रोड़ राम दरबार के सामने राजनांदगॉव पहुंचकर रोड़ के दोनों तरफ नाकाबंदी किये, कि उक्त कार को आते देखकर घेराबंदी कर पकड़े, कार में ड्रायवर सहित दो लोग सवार थे,
जिनसे नाम व पता पूछने पर कार के ड्रायवर ने अपना नाम अली खान पिता स्व0 नूर मोहम्मद उम्र 38 वर्ष साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ0ग0) एवं कार के पीछे सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम सबास खान पिता बाज खान उम्र 48 वर्ष साकिन खपरी पोस्ट परसदा थाना राजीम जिला गरियाबंद (छ0ग0) बताये। पीछे सीट में बैठा व्यक्ति सबास खान जो अपने पास भूरा कलर का एक बड़ा बैग रखा था, जिसे खुलवाकर चेक करने पर उसके अंदर 21.090 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा किमती 1.68.000 रूपये भरा मिला एवं ड्रायवर अली खान से कार के पीछे डिक्की को खुलवाकर चेक करने पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 23.380 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा किमती 184000 रूपये भरा मिला। आरोपियों के पास मादक पदार्थ गांजा रखने ले जाने के संबंध में कोई वैध कागजात रखना नहीं पाये जाने से मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 44.470 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा जुमला किमती 352000 रूपये तथा एक ब्रेजा कार क्रमांक सी0जी0 04एन0एम0- 0201 किमती 700000 रूपये जुमला किमती 1052000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 789/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगॉव में दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम, पुष्पराज साहू, सउनि0 अनिल यादव, प्र0आर0 संदीप चौहान, आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन, रंजित चौरसिया, राम खिलावन सिन्हा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी- 01. सबास खान पिता बाज खान उम्र 48 वर्ष साकिन खपरी पोस्ट परसदा थाना राजीम जिला गरियाबंद (छ0ग0)