रात्रि में राधा कृष्ण मंदिर का दान पेटी का ताला तोड़कर रुपया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
October 8, 2023जांजगीर-चांपा, 8 अक्टूबर। रात्रि में राधा कृष्ण मंदिर का दान पेटी का ताला तोड़कर रुपया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया। शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही की गई। आरोपी रंजन कुमार केवट उम्र 19 वर्ष ग्राम अमलडीहा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार ।आरोपी के कब्जे से न नगदी रकम 1,717/ रुपए दान पेटी का बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मी नारायण पांडे पिता स्वर्गीय कमलेश्वर प्रसाद पांडे उम्र 42 वर्ष निवासी टूंडरी थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार द्वारा दिनांक 07.10.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07.10.23 के रात्रि करीब 07:00 बजे मंदिर परिसर गया तो प्रार्थी की नजर एक लड़के के ऊपर पड़ी जो मंदिर अंदर घुसकर चैनल गेट के अंदर से हाथ डालकर मंदिर में रखें दान पेटी से कुछ निकलते हुए दिखा तब मैं दौड़कर अंदर जाने लगा मुझे आता देखकर वह भागने लगा मैं मंदिर या अंदर जाकर देखा तो वह लड़का दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी का रुपए को चोरी कर लिया था की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 442/2023 धारा 457 380 भा.द.वि.कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है
विवेचना दौरान रंजन कुमार केवट उम्र 19 वर्ष निवासी अमलडीहा को पड़कर पूछताछ किया जिसने चोरी करना स्वीकार किए तथा उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर मंदिर के दान पेटी से चोरी हुए नगदी रकम 1717 रूपये को ग्वाहो के समक्ष बरामद किया गया है।
आरोपी रंजन कुमार केवट उम्र 19 वर्ष सकिन अमलडीहा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.10.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक द्विवेदी प्रधान आरक्षक किशोर दीवान, आरक्षक महेंद्र राज, तेरस राजू कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।