बिलासपुर : कोटा क्षेत्र में DJ संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही
October 2, 2023बिलासपुर, 2 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार अधिक मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउड स्पीकर्स, रेट्रो लाइट्स लगे होने तथा वाहन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक माहेश्वरी एवं श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में विसर्जन के दौरान मानक क्षमता से अधिक डेसीबल की ध्वनि के प्रसारण किए जाने के कारण डीजे संचालक के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना कोटा क्षेत्र में गणेश उत्सव समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग किया जा रहा था जिसमें डीजे संचालक द्वारा अत्यधिक तेज साउंड में एंव अत्यधिक बेस तथा रेट्रो लाईट डीजे का उपयोग किया जा रहा था जिसका लगातार थाने में शिकायत मिल रहा था। इसी तारतम्य में थाना कोटा पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालक के विरुद्ध अधिक मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउड स्पीकर्स, रेट्रो लाइट्स लगे होने तथा वाहन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण किए जाने के कारण कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही किया जाकर डीजे मय 1 वाहन CG – 10-BN-9116 को जब्त कर विधिवत् कार्यवाही किया गया।