RAIPUR : रेसुब ने 30 किलो गांजा के साथ 2 अतंर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
October 11, 2022रायपुर ,11 अक्टूबर । ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर 2 अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को 30 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत रेसुब पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, सउपनि डी के वर्मा ,और प्रआ व्ही सी बंजारे, आ.व्ही के सिन्हा,आ. एस के गिरी, आ.घम्मन मीणा,आ. देवेश सिंह, की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना पर दो व्यक्ति सघन चेकिंग के दौरन रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट के सामने जिंदल गार्डन के पास मिले, जिसमे से एक व्यक्ति एक नीले रंग का ट्रॉली बैग के साथ बैठे हुए मिला पुछने पर अपना नाम पता सर्वेश कुमार, पिता- स्व बजरंग बहादुर सिंह, उम्र -33, वर्ष निवासी ग्राम -अंधावां, थाना- महेवा घाट, जिला- कौशाम्बी (उ. प्र.) बताया जिसके पास से ट्रॉली बैग में हरे रंग के पालीथीन मे भरे हुए ,
सफेद सेलो टेप से लपेटकर 17 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 kg जिसका कुल वजन 17 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 85000/- (रु. पच्चासी हज़ार रुपए) के साथ तथा दूसरा आरोपी नाम पता सुनील त्रिपाठी, पिता -स्व मोती लाल त्रिपाठी ,उम्र -52 साल, निवासी ,ग्राम -अंधावा, थाना- महेवाघाट, जिला -कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) बताया जिसके पास से एक ग्रे कलर का ट्रॉली बैग में सफेद प्लास्टिक पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 13 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 kg जिसका कुल वजन- 17 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रु 65000/- ( पैसठ हज़ार रुपए) दोनों आरोपी के पास से कुल वजन- 30 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमत 150,000/- (एक लाख पचास हजार रूपए) के साथ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।