प्रदेश में अब तक पर्याप्त बारिश हो चुकी है – मौसम विभाग
October 1, 2023रायपुर, 01 अक्टूबर । सावन के महीने में यानि जुलाई व अगस्त का महीना छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति लगभग पिछड़ी रही, लेकिन भादो के महीने में जबरदस्त बारिश ने सारी कमी पूरी कर दी है। प्रदेश में एक जून से लेकर 30 सितंबर तक यानि 122 दिनों में 1061.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से सात फीसद कम है। भादो के एक महीने में ही प्रदेश में लगभग 400 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब तक पर्याप्त बारिश हो चुकी है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1701.9 मिमी बारिश और सरगुजा जिले में सबसे कम 545.6 मिमी बारिश हुई है। इसके साथ ही रायपुर जिले में 1296.2 मिमी बारिश हुई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच जिलों में ज्यादा वर्षा, 16 जिलों में सामान्य वर्षा और छह जिलों में कम वर्षा हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है, साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
15 दिनों में ही प्रदेश में 123.7 मिमी बारिश
सितंबर का महीना प्रदेश में बारिश के लिए काफी अच्छा रहा है। अगस्त आखिर तक प्रदेश में जहां बारिश की स्थिति लगभग 760 मिमी थी। सितंबर का महीना लगते ही बारिश की स्थिति सुधरी और 15 सितंबर तक प्रदेश में 937.6 मिमी बारिश हो गई। इस प्रकार बीते 15 दिनों में ही 123.7 मिमी बारिश हुई है। इसी प्रकार रायपुर जिले में भी बीते 15 दिनों में 117.1 मिमी बारिश हुई है। वहीं बीजापुर जिले में बीते 15 दिनों में ही 111.9 मिमी बारिश हो चुकी है।