KORBA: कटघोरा वन मंडल में हाथी के एक बच्चे की मौत,अधिकारी व अमला पहुंची मौके पर

KORBA: कटघोरा वन मंडल में हाथी के एक बच्चे की मौत,अधिकारी व अमला पहुंची मौके पर

September 30, 2023 Off By NN Express

कोरबा, 30 सितम्बर। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई। तालाब के किनारे शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। आज सुबह यह खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारी व अमला मौके पर जा पहुंचे। बच्चे की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा।


बता दें कि कटघोरा वन मंडल के जंगलों में करीब 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। उक्त हाथियों का झुंड बीती रात को जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम सालियाभाटा में था। आज सुबह एक तालाब के किनारे लगभग 5 माह के बच्चे की लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सूचना वन विभाग को दी। हाथियों की निगरानी में की जा रही तमाम कवायदों और उपायों के बीच बच्चे की मौत ने निगरानी पर सवाल उठा दिए हैं। बच्चे की मौत के बाद हाथियों के व्यवहार पर भी खास निगरानी रखने की जरूरत होगी। बहरहाल डीएफओ कुमार निशांत और मातहत मौके पर मौजूद हैं।