सोने के वायदा भाव में आई गिरावट
September 29, 2023मुंबई। सोने के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। इसके वायदा भाव 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
सोने के वायदा भाव गुरूवार को भी गिरावट के साथ खुले। चांदी की वायदा कीमतों में भी सुस्ती का रुख है। हालांकि इसके भाव हल्की तेजी के साथ खुले। लेकिन बाद में गिरावट आने लगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में आई गिरावट के बाद आज सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ जरूर हुई। लेकिन बाद में भाव सुस्त पड़ गए।
सोना के वायदा भाव गिरकर 57,500 रुपये के करीब
सोने के वायदा भाव 6 माह के निचले स्तर पर चले गए हैं। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 11 रुपये की गिरावट के साथ 57,661 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 162 रुपये की गिरावट के साथ 57,510 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,647 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,466 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि डॉलर में तेजी के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आ रही है और इसके भाव 6 माह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। मार्च में इसने 54,771 रुपये का निचला स्तर छुआ था। आगे कीमतों के बारे में गुप्ता ने कहा कि अब भाव ज्यादा नीचे आने की संभावना कम है क्योंकि त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग बढ़ने पर सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद है।
चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़े
बुधवार को करीब 1,000 रुपये की गिरावट के बाद आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में गिरावट देखी जाने लगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 13 रुपये की तेजी के साथ 70,562 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 21 रुपये की गिरावट के साथ 70,528 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,677 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,457 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद फिसले सोने—चांदी के वायदा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा कीमतों में बुधवार को गिरावट के बाद आज सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 1893.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1990.90 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1890.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.80 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.72 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह हल्की गिरावट के साथ 22.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।