प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदला,बारिश न होने से उमस में बढ़ोतरी,इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदला,बारिश न होने से उमस में बढ़ोतरी,इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

September 28, 2023 Off By NN Express

रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है और बारिश न होने से उमस में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

 

इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।

प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 1036 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है और बारिश की स्थिति अब काफी है। रायपुर जिले में ही एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसूनी तंत्र और चक्रवात के प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। विशेषकर अगले सप्ताह पांच व छह अक्टूबर को प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि इसके बाद 12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसूनी की विदाई संभावित है।