CG NEWS: मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस वाहन को विधायक भगत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
September 26, 2023जशपुरनगर, 26 सितम्बर । कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से पशुधन विकास द्वारा सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस वाहन को आठों विकासखंड के लिए विधायक विनय भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना अंतर्गत जिले के 445 गौठानों में विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं जिसमें पशुधन विकास विभाग द्वारा गौठान ग्रामों में पशु शिविर आयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग व विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार संक्रामक बिमारियों से बचाव के लिए जागरूकता आदि विभिन्न कार्य संपादित किए जाते है।
इसी क्रम में मोबाईल वेटरनरी युनिट राज्य के समस्त जिलों के समस्त विकासखंड में एक-एक मोबाईल वेटरनरी युनिट के वाहन के साथ-साथएक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तथा एक वाहन चालकसह हेल्पर द्वारा विभाग के क्षेत्रीय संस्थाओं में पदस्थ्य अमले के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दिवस निर्धारित रोस्टर अनुसार दो गौठानों में शिविरआयोजित कर पशु उपचार, बधियाकरण, संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, डिटिकिंग एवं विभागीय व्यक्तिमूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार के कार्य सुबह 8 से शाम 4 बजे तक किए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अजय गुप्ता ,जनपद सदस्यश्री अमित महतो, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।