CG NEWS:जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु लगातार जारी रहेगी कार्यवाही

CG NEWS:जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु लगातार जारी रहेगी कार्यवाही

September 26, 2023 Off By NN Express

चाकूबाजी, अड्डेबाजी एवम खौफ जमाने वाले बदमाशो के निकले पसीने।

▪️ जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।

दुर्ग, 26 सितंबर । दुर्ग पुलिस महनिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर दिनांक 25/09/2023 की संध्या पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर के थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में ली गई थी। जिसमें जिले की सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के लिये, असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने हेतु, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा योजना तैयार किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। मीटिंग उपरांत पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा स्वयं शहर में फ्लैग मार्च निकाला था। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार सहित राजपत्रित अधिकारी के साथ में भिलाई नगर क्षेत्र छावनी, खुसीपार, वैशाली नगर में सघन पेट्रोलिंग की गई थी ।

जिसमे आज दिनांक 26.09.2023 को 12 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई के प्रांगण में फ्लैग मार्च कर अड्डेबाजी करने वाले करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया

इसी कवायद के तारतम्य में आज प्रातः 4 बजे से जिले के सीएसपी और थाना प्रभारियों की टीम बनाकर पिछले कुछ महीनों में चाकूबाजी करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को जो कि जेल से छूटे हुए हैं एवम पुलिस से छिपते फिर रहे थे उन सभी चाकुबाज़ों को घेराबंदी कर पकड़ा गया और पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में अन्य थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों और उनकी पेट्रोलिंग टीम के समक्ष पहचान परेड कराया गया ताकि एक क्षेत्र के अपराधी दूसरे क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम ना दे सकें , ऐसे समस्त 53 से अधिक बदमाशों के खिलाफ पृथक से वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। इस प्रकार कुछ आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रख लगातार कार्यवाही की जा रही है।


दुर्ग पुलिस के अधिकारियों के द्वारा शहर के जितने भी चाकूबाजी करने वाले बदमाश जो फरार चल रहे थे और जो अपराध में संलिप्त थे, अलग अलग थाना क्षेत्र के बदमाशों को सिविक सेंटर परिसर में लाया गया ताकि आम जनों में उनका खौफ को कम किया जा सके तथा सिविक सेंटर एरिया में ही पहुंचकर समस्त बदमाशों को आगे किसी भी प्रकार के चाकूबाजी की घटना न करने हेतु एवं किसी अपराध में शामिल न होने हेतु शपथ दिलाई गई।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी सहित शहर के समस्त थाना प्रभारीगण उनके पेट्रोलिंग स्टाफ जवान उपस्थित रहे।