रायगढ़ पुलिस का अभियान : बैंकों की सुरक्षा परखने पुलिस चला रही विशेष अभियान, बैंकों का किया जा रहा सुरक्षा आडिट

रायगढ़ पुलिस का अभियान : बैंकों की सुरक्षा परखने पुलिस चला रही विशेष अभियान, बैंकों का किया जा रहा सुरक्षा आडिट

September 25, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 25 सितंबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर बैंकों के सुरक्षा आडिट का अभियान चलाया जा रहा है । थाना प्रभारीगण उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था जिसमें बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी, सुरक्षागार्ड की जांच, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक के ग्राहक को वित्तीय फ्रॉड की जानकारी देना शामिल है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 25.09.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा ने एसबीआई घरघोडा और सेंट्रल बैंक घरघोड़ा तथा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक खरसिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर सुमित बेरिया की उपस्थिति में बैंक का सुरक्षा ऑडिट किया गया उन्होंने बैंक के सुरक्षा गार्ड, पैनिक अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा की तसल्ली पूर्वक जांच किया तथा पाई गई खामियों की टीप दर्ज कर बैंक मैनेजर को शीघ्र व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये । वहीं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा एसबीआई घरघोडा और सेंट्रल बैंक घरघोड़ा के प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी निर्देश देकर बैंक के बाहर अनावश्यक मंडरा रहे युवकों को कड़ी समझाइश देकर बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया ।



इसी कड़ी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर स्टाफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित 6 बैंकों में अकस्मात पहुँचकर सुरक्षा जांच किया गया । पुलिसकर्मी बैंकों के शाखा प्रबंधकों व स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा कर बैंक के अंदर, बाहर और सड़क तक फोकस करने सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने और सीसीटीव्ही फुटेज सहेज कर रखने कहा गया । पुलिसकर्मियों ने बैंक के सायरन और बैंकों में आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया।