‘BJP में बहुत ज्यादा होती है नाटक-नौटंकी’, CM भूपेश ने कहा- अब PM मोदी ‘मित्रों’ से ‘परिवारजनों’ पर आ गए
September 23, 2023रायपुर, 23 सितम्बर । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में नाटक और नौटंकी बहुत ज्यादा होती है। इसे हम पिछले 10 साल से देख रहे हैं। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी महिला बिल लाई है। इसे 2024 में लागू किया जा सकता है, लेकिन महिलाओं और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह बिल लाया गया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब वो मित्रों से परिवारजनों पर आ गए हैं। सब लोग जानने लगे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है।
अमित शाह पर कसा तंज
सीएम भूपेश बघेल ने पाटन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम कैंसिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि शाह का दौरा लगातार कैंसिल हो जा रहा है, क्या बात है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पाटन में रात्रि विश्राम करने वाली थीं, लेकिन वह भी नहीं आईं। अब केवल बच गए तो मुख्यमंत्री रघुवर दास।
‘बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है?, पता ही नहीं चलता’
भाजपा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में मेंबरशिप होता है, यह पता चलता है, लेकिन उसके अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है, यह पता ही नहीं चलता। कांग्रेस में टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि सबसे पहले ब्लॉक और जिला कमेटियों के सुझावों को कांग्रेस कमेटी में रखी जाती है। इसके बाद प्रदेश चुनाव समिति में, फिर स्क्रीनिंग कमेटी में रखी जाती है। सीएम ने बीजेपी के ‘वन, नेशन वन इलेक्शन’ पर कहा कि इसी को लेकर हम देख रहे थे, लेकिन ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ वाली कहावत साबित हुई। लोकसभा में महिला बिल पारित हुआ है, वह 2029 में या 2039 में लागू होगा यह भी भरोसा नहीं है। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना होगी। फिर इस पर चर्चा होगी।
25 सितंबर को बिलासपुर आएंगे राहुल गांधी, 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का कांकेर दौरा प्रस्तावित
सीएम भूपेश ने कहा कि बिलासपुर में 25 सितंबर को राहुल गांधी की आमसभा है। वह साढ़े 7 लाख आवास योजना की राशि वितरित करेंगे। वहां पर बहुत बड़ा सम्मेलन होगा। इसके बाद 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे आएंगे। वहां पर किसान न्याय योजना, गोधन योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता आदि का वितरित किए जाएंगे। 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का कांकेर दौरा प्रस्तावित है। हालांकि उनका दौरा फाइनल नहीं हुआ है। कांकेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा। दूसरी ओर पंचायती राज और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन भी होगा।
‘पीएम मित्रों से परिवारजनों पर आ गए हैं’
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब वो मित्रों से परिवारजनों पर आ गए हैं। सब लोग जानने लगे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। आजकल फोन पर भी कॉल आ रहे हैं कि धान केंद्र सरकार खरीदती है। इस संबंध में प्रियंका गांधी ने भिलाई में मंच से कहा था कि यदि धान केंद्र सरकार खरीदती है तो यूपी के किसान 1200 से लेकर 1400 में धान बेचने के लिए क्यों मजबूर हैं। सीएम ने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि रमन सिंह के कार्यकाल में 300 रुपए बोनस सरकार दे रही थी, तो यह पीएम मोदी के कहने पर बंद हुआ? सरकार जब 15 क्विंटल धान खरीद रही थी तो उसे 10 क्विंटल करने के लिए क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था? किसानों को गुमराह नहीं किया जा सकता।